MCC ने स्थगित किया NEET काउंसलिंग का राउंड- 2, अब 20 नवंबर से शुरू होगी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड को स्थगित कर दिया है। NEET काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब 20 नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले यह प्रोसेस 18 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब रजिस्ट्रेशन विंडो 20 नवंबर को खोली जाएगी। इसके साथ ही MCC ने काउंसलिंग राउंड 1 के लिए Surrender सुविधा को भी फिर से खोल दिया है, जो 19 नवंबर शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। MCC ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जानकारी साझा की है।

20 नवंबर से शुरू होगी प्रोसेस

राउंड- 2 स्थगित करने को लेकर जारी नोटिफिकेशन में MCC ने बताया कि, "18 नवंबर से शुरू होने वाले यूजी काउंसलिंग 2020 NEET काउंसलिंग का राउंड - 2 दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब काउंसलिंग का दूसरा राउंड 20 नवंबर 2020 से शुरू होगा। कैंडिडेट्स राउंड -2 की काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल MCC की वेबसाइट www.mcc.nic.in पर देख सकते हैं।"

काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भर सबमिट कर दें।
  • होम पेज पर वापस जाकर 'कैंडिडेट लॉगिन' इन पर क्लिक करें।
  • अब अपने क्रेडेंशियल भरकर लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भर सबमिट करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MCC postponed round 2 of NEET counseling 2020, now registration process for second round will start from November 20


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35HHghJ

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड को स्थगित कर दिया है। NEET काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब 20 नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले यह प्रोसेस 18 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब रजिस्ट्रेशन विंडो 20 नवंबर को खोली जाएगी। इसके साथ ही MCC ने काउंसलिंग राउंड 1 के लिए Surrender सुविधा को भी फिर से खोल दिया है, जो 19 नवंबर शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। MCC ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जानकारी साझा की है।

20 नवंबर से शुरू होगी प्रोसेस

राउंड- 2 स्थगित करने को लेकर जारी नोटिफिकेशन में MCC ने बताया कि, "18 नवंबर से शुरू होने वाले यूजी काउंसलिंग 2020 NEET काउंसलिंग का राउंड - 2 दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब काउंसलिंग का दूसरा राउंड 20 नवंबर 2020 से शुरू होगा। कैंडिडेट्स राउंड -2 की काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल MCC की वेबसाइट www.mcc.nic.in पर देख सकते हैं।"

काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भर सबमिट कर दें।
  • होम पेज पर वापस जाकर 'कैंडिडेट लॉगिन' इन पर क्लिक करें।
  • अब अपने क्रेडेंशियल भरकर लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भर सबमिट करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MCC postponed round 2 of NEET counseling 2020, now registration process for second round will start from November 20
November 19, 2020 at 12:34PM

Post a Comment

0 Comments