ग्रेजुएशन की 67000 सीटें फुल, आर्ट्स और साइंस में तेजी से हो रहे एडमिशन, कॉमर्स कटऑफ में गिरावट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेस की 67000 से ज्यादा सीटें फुल हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की कुल 70,000 सीट हैं। यानी अब 3 हजार से भी कम सीटों पर एडमिशन होना बाकी है।

आर्ट्स और साइंस की सभी सीटें फुल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेस में पांच कटऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 67,781 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। शनिवार को जारी हुई पांचवीं कटऑफ लिस्ट के जरिए 24,261 सीटों पर एडमिशन हुआ। आर्ट्स और साइंस के अधिकतर कोर्सेस में सीट फुल हो चुकी हैं। वहीं कॉमर्स के कटऑफ में गिरावट देखने को मिली है।

99% तक पहुंचा कटऑफ

पांचवीं लिस्ट में कटऑफ 99% तक पहुंचा। लेडी श्रीराम कॉलेज में साइकोलॉजी का कटऑफ 99%, पॉलिटिकल साइंस का 98.75% और इंग्लिश कटऑफ 98% रहा। कोरोना महामारी के चलते इस बार एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

सीधे कटऑफ लिस्ट पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU Admissions 2020: Delhi University announces 5th cut off list for undergraduate courses, Here’s latest updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ksWxHH

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेस की 67000 से ज्यादा सीटें फुल हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की कुल 70,000 सीट हैं। यानी अब 3 हजार से भी कम सीटों पर एडमिशन होना बाकी है।

आर्ट्स और साइंस की सभी सीटें फुल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेस में पांच कटऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 67,781 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। शनिवार को जारी हुई पांचवीं कटऑफ लिस्ट के जरिए 24,261 सीटों पर एडमिशन हुआ। आर्ट्स और साइंस के अधिकतर कोर्सेस में सीट फुल हो चुकी हैं। वहीं कॉमर्स के कटऑफ में गिरावट देखने को मिली है।

99% तक पहुंचा कटऑफ

पांचवीं लिस्ट में कटऑफ 99% तक पहुंचा। लेडी श्रीराम कॉलेज में साइकोलॉजी का कटऑफ 99%, पॉलिटिकल साइंस का 98.75% और इंग्लिश कटऑफ 98% रहा। कोरोना महामारी के चलते इस बार एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

सीधे कटऑफ लिस्ट पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DU Admissions 2020: Delhi University announces 5th cut off list for undergraduate courses, Here’s latest updates
November 11, 2020 at 02:20PM

Post a Comment

0 Comments